307 total views

एसएसपी का नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्यवाही अल्मोड़ा पुलिस ने 07.60 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

डॉ0 मंजूनाथ टीसी एसएसपी अल्मोड़ा जनपद में आगमन के पश्चात युवाओं एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे के मकड़जाल से बचाने हेतु जनपद में मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के विरूद्व सख्त कदम उठाते हुए नशे के सौदागरों पर कार्यवाही किये जाने हेतु थाना प्रभारियों एवं एसओजी टीम को सतर्क किया गया है।

इसी क्रम में 29 दिसम्बर को एसओजी एवं कोतवाली अल्मोड़ा की पुलिस टीम द्वारा हल्द्वानी की तरफ से करबला तिराहे की ओर आ रहे एक युवक को चैक किये जाने पर कब्जे से 7.60 ग्राम स्मैक एवं इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद हुई। युवक को गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0स0-136/2021 धारा- 8/21 एनडीपीएस के अंतर्गत कार्यवाही की गईभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार ने बताया कि युवक हल्द्वानी से स्मैक खरीदकर ला रहा था। अधिक लाभ हेतु अल्मोड़ा के युवाओं को छोटी छोटी पुड़िया बनाकर देने की फिराक में था। पुलिस द्वारा अन्य पूछताछ कर जनपद में बेचने व खरीदारों को चिन्हित करने की रणनीति बनाई जा रही है, जिससे युवाओं को इस मकड़जाल में फॅसने से बचाया जा सके। पकड़े गये अभियुक्त अभय अधिकारी उर्फ लड्डू पुत्र सुन्दर सिंह निवासी एसएसजे कैम्पस खत्याड़ी अल्मोड़ा का रहने वाला है इससे
7.60ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुवा जिसकी
कीमत- 76,000 रूपये आंकी गई गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 बृजमोहन भट्ट कोतवाली अल्मोड़ा का0 दिनेश नगरकोटी एसओजीका0 संदीप सिंह एसओजी शामिल थें।