Loading

अल्मोड़ा 04 मई, 2024 – नीति आयोग भारत सरकार द्वारा जनपद अल्मोड़ा के विकासखण्ड स्याल्दे को आकांक्षी विकासखण्ड के रूप में चिन्हित किया गया हैं इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे के निर्देशानुसार आज विकासखण्ड स्याल्दे के ग्राम सभा तामाढौन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर मौजूद लोगों को जानकारियाँ प्रदान की गई। इस दौरान ग्राम सभा के आंगनबाड़ी केंद्र में 0 से 5 वर्ष के बच्चों का वजन और ऊंचाई का मापन किया गया साथ ही माताओं को बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण, देखभाल व पोषण आहार के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की गई साथ ही गर्भवती महिलाओं को आवश्यक जॉचों व टी0 डी0 1, टी0 डी0 2 और आयरन, कैल्शियम के महत्व तथा संस्थागत प्रसव के फायदे, डोली योजना और ईजा-ब्वारी योजना के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.