170 total views

राज्य में नौकरिया देने मे भाई भतीजावाद , बन पंचायतों के अधिकार व हक हकूक के मुद्दे छाये रहे , चमोली डी एम को हटाने की मांग

नैनीताल , 1सितम्बर , हेलंग एकता मन्च के बैनर तले आज नैनीताल में बिभिन्न संगठनों ने हेलंग मे महिलाओं पर अत्याचार के लिये चमोली जनपद के जिलाधिकारी के हटाने ,बन पंचायतोॆ के छीने गये अधिकार वापस देने व बन राजि परिवारों को बनाधिकार कानून के तहत बन भूमि मे मालिकाना हक दिये जाने व राज्य बनने के बाद सरकारी नौकरियों मे मची अधेरगर्दी को दूर करने तथा रोजगार घोटालों की सी बी आई जांच करने की मांग को लेकर रैली के साथ आन्दोलनकारियों ने कमिश्नरी का घेराव किया

आज कमिश्नरी घेराव कार्यक्रम मे हेलंग एकजुटता मंच के साथ भा क पा माले क्रान्तिकारी लोक अधिकार मन्च , उ प पा ,बन पंचायत सरपन्च संगठन उत्तराखन्ड़ , अध्यक्ष हाईकोर्ट बार एसोसियेशन , उत्तराखण्ड़ लोक वाहिनी, आदि संगठनों ने भागीदारी की ।

इस अवसर पर कामरेड , इन्द्रेश मैखुरी ने हेलंग आन्दोलन पर प्रकाश डालते हुवे कहा कि जिलाधिकारी चमोली कम्पनी ऐजेन्ट की तरह काम कर रहे है । हेलंग एकता मंन्च बडे पैमाने पर बन रहे , बाँधों से पहा़ड़ो को खोखला किये जाने के खिलाफ है प्रशासन स्थानीय लोगों को घास लकड़ी से महरूम कर रहा है तो वही नौकरियां बेची जा रही है , बीस सालो मे राज्य सरकारों ने उत्तराखण्ड को खोखला व भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है । संचालन करते हुवे बन पंचायत सरपंन्च संगठन के अध्यक्ष तरुण जोशी ने कहा कि राज्य बनने के बाद बन पंचायतों के अधिकार क्षेत्र में लगातार कटोती की जा रही है ।ईश्वरी दत्त जोशीने इस पर प्रकाश डाला , बन राजि समस्याये भी रैली मे उठी। मांग की गई कि बनाधिकार कानून के दायरे मे बन राजियों को पूर्ण अधिकार दिये जाय । उप पा अध्यक्ष पी सी तिवारी ने कहा कि पहाडों मे भूमि लूट मची है एक सख्त भू कानून के प्रति राज्य सरकार चुप्पी साधे है । बल्ली सिंह चीमा ने क्रान्तिकारी गीत गाये । उ लो वा के अध्यक्ष राजीव लोचन साह ने इस रैली को सफल बनाने के लिये सबका आभार किया , रैली मे पद्मश्री शेखर पाठक , , हाईकोर्ट बार के अधिवक्ता एडबोकेट डी के जोशी मनीष सुन्दरियाल , नारायण सिंह बिष्ट , मुनीस कुमार चारू तिवारी , आनन्द शर्मा , उमा भट्ट , हेमा गैरोला , बसन्ती पाठक ,सहित सैकड़ो लोगों ने भागीदारी की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.