38 total views
यहा सड़क निर्माण के दौरान एक पहाड़ी के भरभराकर गिर जाने से नेपाली मजदूर की मलुने मे दब जाने से मौत हो गई । मौके पर पहुची पुलिस के साथ ही बी आर ओ की चीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मजदूर को मलुवे से निकाला । यह घटना पिथौरागढ के धारचुला के पास सडक निर्माण मे पहाड़ी का एक टुकड़ा अचानक भरभराकर गिर जाने के कारण हुवा इस घटना मे मजदूर को लभलने का मौका नही मिला । मृतक की पहचान कालूराम जिला बैत़ड़ी नेपाल रे रूप मे हुई है शव का पन्चनामा भरकर परिजनों को सौप दिया है पुलिस के अनुसार मजदूरों के परिजनों को ठेकेदार ने मुवावजा देने की बात कही है ।