26 total views

अल्मोड़ा एसएसपी अल्मोड़ा ने जनपद के अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ क्राईम मीटिंग,आयोजित की  बैठक में अपराधों की समीक्षा कर लंबित विवेचनाओं/शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश,दिये गये ।पर्यटन सीजन के दृष्टिगत ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने पर जोर दिया गया । तय हुवा कि साईबर/एसओजी व जनपद पुलिस की संयुक्त टीम  साईबर अपराधियो पर नकेल कसेगी ।थाना सल्ट के हेड कानि0 139 ना0पु0 संजू कुमार  पुलिस ऑफिसर ऑफ द मंथ बने।

माह में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी देवेन्द्र पींचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आज दिनांक- 26/04/2024 को पुलिस लाईन अल्मोड़ा में सर्वप्रथम जनपद के *पुलिस अधिकारी/जवानों को शारीरिक व मानसिक रुप से चुस्त व दुरुस्त रखने तथा पुलिस बल में एकरुपता व अनुशासन के लिए परेड करायी गयी, जिसमें दौड़, ड्रिल अभ्यास व शस्त्र अभ्यास आदि कराया गया, तत्पश्चात् सभागार में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ क्राईम मीटिंग व पुलिस कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया।

कर्मचारी सम्मेलन-
कर्मचारी सम्मेलन में सर्वप्रथम एसएसपी महोदय द्वारा प्रत्येक थाना/चौकी व शाखाओं से आये सभी अधि0/कर्म0गणों का सम्मेलन लेकर बतायी गयी समस्याओं का निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
जनता के साथ करें शालीन के व्यवहार-
जनपद पुलिस के सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों को जनता के साथ शालीन व्यवहार करने की हिदायत दी गई।
क्राइम मीटिंग-
जनपद के समस्त थानों में दर्ज अपराधों, अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही एवं अपराधों के निस्तारण/लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गयी। सम्बंधित सर्किल सीओ व थाना प्रभारियों को लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। मा0 न्यायालय में अभियुक्तों को सजा दिलाने के लिए गुणवत्तापूर्ण विवेचना किये जाने हेतु उपस्थित विवेचकों का मार्गदर्शन कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये। लम्बित आनलाईन/आँफलाईन शिकायतों का निस्तारण, लम्बित माल मुकदमाती के निस्तारण, समन/नोटिस व वारंटों की शत प्रतिशत तामीली, नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान में जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाकर मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर कड़ी कार्यवाही, होटल/ढाबा, होमस्टे, स्पाँ सेंटर आदि की औचक चेकिंग, अपराधों की रोकथाम हेतु निरोधात्मक कार्यवाही/जनजागरुकता, नाबालिगों/महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर त्वरित कार्यवाही, अभियोगों में वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी, साईबर फ्रॉड से सम्बन्धित मामलों में गंभीरता से शीघ्र कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिए गये। महिला सुरक्षा के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र के स्कूल/काँलेजों के खुलने व बंद होने के समय पुलिस गश्त भेजें।
नवीन कानूनों के सम्बन्ध में-
उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों को नवीन कानूनों की जानकारी आमजनमानस तक पहुंचाने के लिए जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर पोस्टर/पम्पलेट/बैनर इत्यादि माध्यमों से अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करने के निर्देश दिये गये।
नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस-
नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स नीति अपनाते हुए अवैध मादक पदार्थो की तस्करी,बिक्री व भण्डारण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
सत्यापन-
बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु लगातार सत्यापन अभियान चलाने तथा बिना सत्यापन किरायेदार रखने वाले मकान मालिकों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये
ट्रैफिक –
पर्यटन सीजन के दृष्टिगत सीओ अल्मोड़ा, निरीक्षक यातायात, जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष व उप निरीक्षक यातायात को जनपद क्षेत्र में विशेष कर अल्मोड़ा / रानीखेत नगर, चितई, जागेश्वर आदि पर्यटक स्थलों में काफी संख्या में पर्यटको का आवागमन रहता उस दौरान पर्यटको व आम-जनमानस को जाम आदि समस्याओ का सामना न करना पड़े, सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में सुगम यातायात लिए आवश्यक कार्यवाही करने व नो-पार्किंग में खड़े वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले/ओवरलोड/ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग एवं मोबाईल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही के भी निर्दश दिये गये।
साईबर-
साईबर शिकायतों को गंभीरता से लेकर साईबर सेल से आवश्यक सहयोग प्राप्त करते हुए अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करें, ग्रामीण व नगर क्षेत्रों में अधिक से अधिक जनजागरुकता अभियान चलाकर लोगों को जागरुक करें तथा साईबर अपराध की रोकथाम के लिए टीमों का गठन कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिय गये हैं।
गस्त/पिकेट-
चोरी, लूटपाट, आपराधिक, अराजक तत्वों आदि सम्बन्धित अपराधो के दृष्टिगत सतर्क दृष्टि रखने हेतु संभावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने व जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत गस्त एवं पिकेट लगाने के लिए दिशा-निर्देश किया गये।

पुलिस ऑफिसर आँफ द मंथ को एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा किया गया पुरस्कृत-
मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की गिरफ्तारी में सराहनीय कार्य करने वाले थाना सल्ट में नियुक्त हेड कानि0 139 ना0पु0 संजू कुमार को पुलिस ऑफिसर आँफ द मंथ चुना गया, जिन्हे महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
एसएसपी अल्मोड़ा ने विगत माह मार्च में प्रभावी पुलिसिंग, मानवीय कार्य एवं गुड वर्क एवं लोकसभा निवार्चन 2024 के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस ऑफिसर ऑफ द मंथ सहित 27 अधिकारी/कर्मचारी गणों की कार्यो की सराहना कर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया गया।
सम्मानित अधिकारी/कर्मचारी गणों का विवरण-
1- वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री सतीश चन्द्र कापड़ी- कोतवाली अल्मोड़ा
2- उ0नि0 श्री रमेश सिंह नेगी, प्रभारी चौकी एनटीडी – कोतवाली अल्मोड़ा
3- उपनिरीक्षक श्री गंगा राम गोला, प्रभारी चौकी भिकियासैण– थाना भतरौजखान
4- उ0नि0 श्री संजय जोशी, प्रभारी चौकी मोरनौला – थाना लमगड़ा
5- लीडिंग फायरमैन नरेश जोशी – फायर स्टेशन रानीखेत
6-हेड कानि0 गणेश देवली – स्थानीय अभिसूचना इकाई अल्मोड़ा
7- हेड कानि0 154 ना0पु0 विरेन्द्र राय, डायल 112 मोबाईल – थाना सोमेश्वर
8- हेड कानि0 139 ना0पु0 मनोज रावत – थाना सल्ट
9- हेड कानि0 164 ना0पु0 सुरेन्द्र सिंह नेगी – थाना-धौलछीना
10- कांस्टेबल 198 ना0पु0 श्री पवन कुमार – कोतवाली अल्मोड़ा
11- कांस्टेबल 124 ना0पु0 श्री नीरज पाल- थाना भतरौजखान
12- कांस्टेबल 169 ना0पु0 श्री संदीप मलिक – थाना भतरौजखान
13- कांस्टेबल 231 ना0पु0 बिशन सिंह – थाना लमगड़ा
14- कांस्टेबल 13 स0पु0 ललित बिष्ट- यातायात सैल
15- कांस्टेबल 65 स0पु0 रविशंकर राणा- यातायात सैल
16- कांस्टेबल 62 ना0पु0 आदेश कुमार- पुलिस लाईन अल्मोड़ा
17- कांस्टेबल 13 ना0पु0 कमल गोस्वामी-कोतवाली रानीखेत
18- कांस्टेबल 121 ना0पु0 कुन्दन सिंह- थाना दन्या
19- कांस्टेबल 197 ना0पु0 केवल राम- थाना चौखुटिया
20- कानि0 27 स0पु0 विरेन्द्र सिंह- पुलिस लाईन अल्मोड़ा
21- कानि0 45 स0पु0 देवेन्द्र गिरी-पुलिस लाईन अल्मोड़ा
22- कांस्टेबल 51 स0पु0 विनोद कुमार-पुलिस लाईन अल्मोड़ा
23- कांस्टेबल 73 स0पु0 योगेश जोशी-पुलिस लाईन अल्मोड़ा
24- कांस्टबेल 271 ना0पु0 विरेन्द्र सिंह बिष्ट- एस0ओ0जी0/एनटीएफ कार्यालय अल्मोड़ा
25- कांस्टेबल 291 ना0पु0 मौ0 यामिन- एस0ओ0जी0/एनटीएफ कार्यालय अल्मोड़ा
26- महिला कांस्टेबल 486 ना0पु0 संगीता गोस्वामी- थाना द्वाराहाट
उपस्थिति-
सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद, सीओ संचार श्री राजीव कुमार टम्टा, प्रभारी ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी श्री बिंदेश्वरी प्रसाद टम्टा, प्रतिसार निरीक्षक श्री विजय विक्रम, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा श्री जगदीश चन्द्र देउपा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत श्री अशोक कुमार धनकड़, निरीक्षक एलआईयू श्री कमल पाठक, निरीक्षक यातायात श्री राजेन्द्र सिंह रावत,निरीक्षक दूरसंचार श्री उमाशंकर पाण्डे, निरीक्षक यातायात श्री दरबान सिंह मेहता, दलनायक पीएसी,दलनायक एसडीआरएफ सहित जनपद के सभी थाना/एसओजी/एएनटीएफ एवं समस्त शाखा प्रभारी व अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।जनपद पुलिस के सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों को जनता के साथ शालीन व्यवहार करने की हिदायत दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.