54 total views
श्री कल्याणिका हिमालय देवस्थानम् कनरा-डोल लमगड़ा अल्मोड़ा में 23 अप्रैल 2023 से 30 अप्रैल 2023 तक होने वाली श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ होने जा रहा है कथा को सफल बनाने और आश्रम में आने वाले अतिथि एवं कथा सुनने वालों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए क्षेत्रीय लोगों को अलग अलग जिमेदारी दी गयी
बैठक में परम पूज्य तपस्वी बाबा कल्याण दास जी महाराज , स्वामी कपिलेश्वरानंद जी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह कुंजवाल जी , अल्मोड़ा विधायक श्री मनोज तेवाड़ी जी भारतीय जनता पार्टी अल्मोड़ा के जिला अध्यक्ष श्री रमेश बहुगुणा जी , कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री भूपेंद्र भोज ( गुड्डू जी ) भाजपा नेता श्री सुभाष पांडेय जी नवल रावत , तारा चंद्र जोशी , भाजपा मंडल अध्यक्ष खीम बिष्ट , संजय डालाकोटी , दीवान सतवाल , कुंदन नगरकोटी , रमेश बिष्ट , मदन रावत , रमेश बिष्ट , सूरज रावत , जीत सिंह धानक , पूरन बिष्ट , तारा बजेठा , भैरव दत्त पांडेय , सतीश पंत ,