63 total views
अपराध की दुनियां मे कदम रखने के लिये सामाजिक वातावरण व घर की परवरिश भी प्रमुख है , इन दिनो नाबालिक जिस प्रकार से अपराध की दुनिया मे कदम रख रहे है उसे कन्ट्रोल करने मे पुलिस के भी हाथ बंधे हुवे है। बाल अपराधों में बृद्धि हो रही है पर पुलिस उन्हें पकड़ भी ले तो कहां रखे ताकि वे सुधर सके सरकार की तरफ से इस मामले मे हील हवाली है
रुद्रपुर के खेड़ा में खेलने के दौरान एक नाबालिक द्वारा दूसरे नाबालिक को गोली मार दी गनीमत रही गोली नाबालिक के हाथ को चीरती हुई निकल गई।घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है बताया जा रहा है कि नाबालिक मौके से फरार चल रहा हैं। जानकारी के मुताबिक पूर्व में भी खेलने को लेकर नबालिको का झगड़ा हुआ था। पर सवाल यह है कि नाबालिकों को हथियार कौन दे रहा है ।