226 total views

प्रेम नगर देहरादून निवासी एक महिला ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराते हुवे पुलिस को बताया है कि उसने पांच दिन पहले 200 रुपये का ऑनलाइन खाने का ऑर्डर किया। किन्तु किसी निजि कारण से आर्डर कैन्सिल हो गया जिस कारण उसके 200 रूपये वापस नही हुवे। महिला ने गुगल से कस्टमर केयर का नंबर निकालकर उससे संपर्क किया तथा पैसा वापस करने की बात कही जिस पर फौन करने पर युवक ने महिला को बताया कि उनका पैसा वापस हो जायेगा, अब कॉल करने की जरूरत नहीं है। उसमे बताया कि महिला अपने मोबाइल पर ही डेस्क रिमोट एप डाउनलोड करें उसमें अपना खाता व वापसी से संबंधित जानकारियां भरें इसके बाद पैसा वापस आ जायेगा
इसके प्रभाव में आकर महिला ने एप डाउनलोड कर लिया। उसमें जानकारी डालने पर उनके खाते से कई बार में करीब 1.34 लाख निकाल लिए गए। पीड़िता ने साइबर थाने में तहरीर दी। साइबर थाने से प्राप्त तहरीर के आधार पर प्रेमनगक थाने मे मुकदमा जर्ज कर लिया गया है । इन दिनों एनराईड फौन पर तरह-तरह के ऐप आ रहे है , इन्हें डाऊन लोड करने की बाते भी होती है । पर किसी भी ऐप को डाऊन लोड़ करने से पहले पर्याप्त जानकारी जुटाना जरूरी है अन्यथा ऐसी घटनाओं का होना लाजिमी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.