23 total views

अल्मोड़ा , अल्मोड़ा मेड़िकल कालेज की अब्यवस्थाओं को दूर करने  तथा कालेज मे सभी ब्यवस्थाओं को योदनाबद्ध तरीके से दूर करने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्ड़े व स्वास्थ महानिदेशक  आशुतोष सयाना के बीच एक लम्बी वार्ता हुई वार्ता मे मेड़िकल कालेज  की  कई जरूरतों पर वार्ता हुई ,  संजय पाण्ड़े ने  सभी फैकल्टियों को सुचारु करने , व रोगियो को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैय्या कराने पर जोर दिया  सयाना ने आस्वासन दिया कि वार्ता मे उठे बिन्दुओं पर अमल किया जायेगा ,उन्होनें कुछ बिन्दुओं का तत्काल समाधान किया । जिसमें
1..24 घंटे अल्ट्रा साउंड, ईसीजी,एक्सरे,और कलर डॉपलर की ब्यवस्था
2..रेफर किए गए मरीजों को आसान तरीके से अच्छा उपचार प्रदान किया जाएगा।
3…ब्लड बैंक में खून की आपूर्ति. सुनिश्चित होगी

टोल फ्री नंबर जो चौबीस घंटे उपयोग में रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.