108 total views

अल्मोड़ा, 18 मार्च 2023 जिलाधिकारी वंदना ने आज मल्ला महल में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व में किए गए निरीक्षण में अधिकारियों को दिए निर्देशों के अनुपालन में किए गए कार्यों को भी देखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो पुराने भवन ध्वस्त होने हैं, समिति बनाकर तथा विषय विशेषज्ञों के माध्यम से उनका ध्वस्तीकरण जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन भवनों का रिनोवेशन होना है उनका कार्य भी प्रारंभ कर दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि रिनोवेशन के कार्य करते हुए इस बात का ध्यान रखा जाए कि पुरानी एवं बहुमूल्य वस्तुओं को हानि नहीं होनी चाहिए। उन्होंने गैलरी के लिए आवश्यक सामग्री की खरीद प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने मल्ला महल परिसर के सौंदर्यीकरण को लेकर भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को आकर्षित करने वाली गतिविधियों को विकसित किया जाए। सौंदर्यकरण में पुरानी कला एवं संस्कृति को प्रदर्शित करने वाली गतिविधियों को लिया जाए।
इस दौरान अधिशाषी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग संजय भारती समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.