98 total views

SSP ALMORA की पुलिस टीम का नशा तस्करों पर जारी है कड़ा प्रहार लगातार

एसओजी/एएनटीएफ टीम व कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम को मिली कामयाबी, पकड़ी अवैध शराब की बड़ी खेप

अल्मोड़ा जनपद पुलिस द्वारा नशे के काबारियों को पकड़ने का क्रम जारी है। सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद व सीओ आँपरेशन ओशिन जोशी* के पर्यवेक्षण में *दिनांक 17-03-2023* की रात्रि जनपद की *एसओजी/एएनटीएफ टीम व कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम* द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु चैकिंग के दौरान ग्राम चौसली में निर्माणाधीन पेट्रोल पम्प के पास *बिना नम्बर के वाहन कार S-Presso की तलाशी लेने पर कार चालक रवि आर्या के कब्जे से 35 पेटी अवैध अग्रेजी शराब* बरामद होने पर अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार करते हुए अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन कार को सीज कर कोतवाली अल्मोड़ा में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मामले के सम्बन्ध में *प्रभारी एएनटीएफ सौरभ कुमार भारती* द्वारा बताया कि अभियुक्त रवि आर्या अल्मोड़ा से भारी मात्रा में शराब क्रय कर ऊँचे दामों में बेचकर अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से जनपद नैनीताल की ओर ले जा रहा था, जिसे चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त
रवि आर्या, उम्र- 43 वर्ष पुत्र गोपाल राम, निवासी ग्राम चापड़, पो0 मौना, थाना भवाली, जिला नैनीताल

बरामदगी
35 पेटी मैक डाँवेल अवैध अग्रेजी शराब ( कुल 1680 पव्वे)

कीमत
2,68,800/- (दो लाख, अड़सठ हजार, आठ सौ रुपये)

पुलिस टीम

1-उ0नि0 कृष्ण कुमार, प्रभारी चौकी बेस, कोतवाली अल्मोड़ा
2-उ0नि0 सुनील धानिक, प्रभारी एसओजी अल्मोड़ा
3-उ0नि0 सौरभ कुमार भारती, प्रभारी एएनटीएफ अल्मोड़ा
4-कानि0 मौ0 यामीन, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा
5-कानि0 विरेन्द्र सिंह, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा
6-कानि0 केशव भौत, कोतवाली अल्मोड़ा
7-हो0गा0 मनोज सिंह, कोतवाली अल्मोड़ा
8-हो0गा0 महिपाल सिंह, कोतवाली अल्मोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published.