103 total views
अल्मोड़ा मुख्यमंत्री के आदेश के बाद सम्पूर्ण प्रदेश मे रिसोर्ट होटल होम स्टे पर छापेमारी चल रही है इसी क्रम मे अल्मोड़ा में जिला पर्यटन अधिकारी उपजिलाधिकारी तथा पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा होटल रिजोर्टो मे चेकिंग की जा रही है चैकिंग के दौरान अल्मोड़ा जिला प्रशासन द्वारा देर रात को अल्मोड़ा के लोअर माल रोड में अल्मोड़ा बेस अस्पताल के पास एक होटल में छापेमारी के दौरान अबैध गतिविधिया पकड़ी गई
इस होटल से अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया है।।सूत्र बताते है कि यह होटल पिछले में लंम्बे समय से जिसमे अवैध रूप से बार चलाया जा रहा था आश्चर्य की बात ये है कि होटल से 5 मीटर दूरी पर पुलिस की चौकी है। सवाल पैदा होता है कि पुलिस को इसकी भनक क्यों नही लगी ।
उपजिलाधिकारी गोपाल चौहान ने बताया कि रूटीन चेकिंग में होटल में एक दर्जन अवैध शराब की पेटियां पाई गयी है जिसको जफ़्त कर आबकारी विभाग अधिनियम में कार्यवाही कर होटल को सीज कर मुकदमा कर दिया गया है।