129 total views

देहरादून एक ओर जहां पर्वतीय किसान अपनी परम्परागत फसलों के प्रति उदासीन बने है वही राज्य सरकार ने किसानों की पारम्परिक फसल मंडवा, झंगोरा, चौलाई,सोयाबीन का समर्थन मूल्य घोषित किया है। इस वर्ष स्वायत्त, सहकारिता, एन जी ओ व मन्ड़ियां किसानों की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य के आधार पर खरीगेंगी मिलेट मिशन योजना के तहत उत्तराखंड राज्य सहकारी संघो के द्वारा भी दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के कृषकों से मंडवा,झंगोरा और अन्य उत्पाद क्रय किये जाने रे निर्देश सररार ने दिये है । मंडवा का समर्थन मूल्य 27 रुपये प्रति किलो एवं झंगोरा 25 रुपये, चौलाई 50 रुपये और सोयाबीन 40 रुपये प्रति किलो निर्धारित की गई है। अभी अल्मोड़ा जनपद में स्थिति स्पष्ठ नही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.