372 total views

इन्स्यूरैन्स के नाम पर ठगी करने वाले एक बैक मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है । बैंक मैनेजर बीमा पॉलिसी के नवीनीकरण और प्रीमियर को शेयर मार्केट में लगा कर जबरदस्त मुनाफा देने का झांसा देता था ।

इस प्रकार इसने 68 लाख रुपयो का फ्राड किया एसटीए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि देहरादून के रायपुर निवासी शिकायतकर्ता द्वारा इस मामले में साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दी थी। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोप है कि आईडीएफसी बैंक अधिकारी आदित्य त्यागी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया
देहरादून निवासी ललिता ने 01 जुलाई को इस मामले की लिखित शिकायत दी थी। जिसमें बताया गया था कि उनके भाई को एक व्यक्ति ने फोन कर बंद पड़ी बीमा पालिसी को शुरू करने के लिए संपर्क किया। आरोपी ने खुद को बीमा कम्पनी का एजेंट बताया और कहा कि प्रीमियम जमा न होने के कारण बीमा पालिसी बंद हो गई है। उसने किस्त जमा करने व पालिसी की धनराशि को शेयर बाजार में लगाकर मोटी कमाई का लालच दिया। पता तला है कि इऎसने उसके बाद 10 अक्टूबर, 2014 से 12 अप्रैल, 2021 तक 68 लाख रुपये विभिन्न बैंक खातों में जमा करवा लिए थे।

पुलिस की पड़ताल की तो पता चला कि आरोपित ने धनराशि दिल्ली व गाजियाबाद के विभिन्न बैंक खातों में जमा कराई है। फ्रॉड से रकम हासिल करने के लिए उसने फर्जी आधार व पिंन नम्बरों से विभिन्न बैंकों में खाते खोले थे, ये खाते फर्जी कंपनियों के नाम पर थे। बैंक व टेलीकाम कंपनियों से साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस टीम दिल्ली व गाजियाबाद भेजी गई थी। बैंकों में जाकर पड़ताल करने पर पता चला कि आरोपित ने खाते खोले और लेनदेन किया है। बैंकों में जमा दस्तावेजों की जांच करने के बाद पुलिस को देवेश नंदी निवासी मंडोली, शाहदरा दिल्ली के मुख्य आरोपी होने का पता चला। गत 13 अगस्त को उसे शाहदरा से गिरफ्तार किया जा चुका है