299 total views

23 दिसम्बर का दिन भारतीय इतिहास मे विशेष महत्व रखता बै । इसी दिन भारत वाल विवाह अधिनियम् पारित हुवा जिसे हम शारदा एक्ट के नाम से जानते है । इसी गिन ईष्ट इण्डिया कम्पनी के ब्रिटिश नेतृत्व वाले दल ने मराठा सेना को पराजित किया।1908हिंदी के प्रसिद्ध कवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ का बिहार के सिमरिया गांव में जन्म हुआ।1929बाल विवाह निरोधक विधेयक (शारदा कानून) पारित हुआ। इस कानून के बनने से बालक बालिकाओं रे जीवन मे ऐतिहासिक परिवर्तन आये । 1965 मे पाकिस्तान ने भारत पर आर्रमण कर दिया था भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम की घोषणा 23 दिसम्बर को हुई।2009भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने भारतीय उपग्रह ओशन सैट-2 समेत सात उपग्रह कक्षा में स्थापित किए।2009भारत ने एक ही मिशन में सात उपग्रहों का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। इसके उद्घाटन के चंद्रमा मिशन के समाप्त होने के एक महीने बाद। शामिल छह छोटे उपग्रह हैं जो जर्मनी, स्विट्जरलैंड और तुर्की से प्राप्त किए गए हैं।2010भारत के प्रधान मंत्री, मनमोहन सिंह ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई। यह उनके मंत्रियों, भारत में आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों की सुविधाओं के साथ समस्याओं पर  भी विशेष ध्यान दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.