315 total views


रावीखेत 23 दिसम्बर पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ की पहल “मिशन अतिथि” के अन्तर्गत डॉ0 मंजूनाथ टीसी एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद में आने वाले पर्यटकों से मधुर व्यवहार तथा पर्यटन स्थलों की जानकारी देने व हर संभव सहायता देने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
आज दिनांक 22. दिसम्बर को को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत राजेश यादव द्वारा “मिशन अतिथि” के तहत समस्त पुलिसकर्मियों के लिए कार्यशाला आयोजित की गयी। साथ ही होटल मालिकों, रेस्टोरेंट एवं टैक्सी चालकों से निर्धारित रेट लिस्ट लगवाने के साथ ही पर्यटकों से अनधिकृत रूप से रुपए न लेने के संबंध में अपील की गयी।

महिला अपराधों पर लगाये अंकुश

महिला सम्बन्धी अपराधो में अंकुश लगाने व महिला सुरक्षा के दृष्टिगत एसएसपी अल्मोड़ा शमंजूनाथ टी0सी0 के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत राजेश यादव के नेतृत्व में उ0नि0 सुनील बिष्ट महिला आरक्षी ऋतु आर्या, अंकिता के द्वारा जीजीआईसी रानीखेत एवं चौकी प्रभारी खीड़ा मनमोहन सिंह मेहरा द्वारा राजकीय इण्टर कालेज खीड़ा में में छात्राओं को गौरा शक्ति एप ट्रैफिक आई एप के बारे में विभिन्न जानकारियां देते हुए डायल 112 तथा साइबर संबंधी अपराधों की जानकारी दी गई तथा साइबर संबंधी शिकायत हेतु डायल 155 260 पर सूचित करने के संबंध मैं भी जानकारी दी गई