327 total views

प्रयागराज: भारत का मीडिया अतिवादी हो गया है सत्यता जांचे विना ही समाज मे यदि बैमनस्य फैल जाय तो इसका लाभ जातीय राजनैतिक पार्टियो को होना तय है । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीते दिनों एक ही दलित परिवार के 4 लोगों की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एक ओर जहां मीडिया व राजनीतिक दलों द्वारा हत्याकांड को दलित अत्याचार बताया गया वहीं दूसरी ओर इसके उलट हत्यारोपी में सजातीय निकला। जिससे अब मीडियां व राजनैतिक रोटिंया सेक रहे नेताओं की किरकिरी हो रही है

प्रयागराज के गंगापार स्थित फाफामऊ के मोहन गंज गोहरी गांव में बीते बुधवार की रात एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई थी ।घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने थाना फाफामऊ में धारा 147/148/149/302/376 डी भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट व 3 (2) V Sc/St Act के तहत मामला दर्ज किया गया था। घटना को लेकर सर्विलांस टीम व SOG की टीम व थाना फाफामऊ की पुलिस टीम को घटना की जांच के लिए लगाया गया था।

मीडिया खबरो के अनुसार इसघटना का खुलासा करते हुए एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने बताया कि घटना के संबंध में विवेचना की प्रगति से जो तथ्य आए थे उसमें रविवार को पवन सरोज नामक व्यक्ति (उम्र 23 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। ये व्यक्ति पीड़ित पक्ष का सजातीय है। इसके द्वारा लड़की को मैसेज भेजकर लगातार परेशान किया जा रहा था। जबकि लड़की द्वारा उसको अस्वीकार किया जा रहा था, किन्तु फिर भी यह नही माना

उन्होंंने बताया कि अंतिम मैसेज व परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर पवन सरोज को गिरफ्तार किया गया है इसने कुछ अन्य लोगों के सहयोग से हत्या की गई थी। हत्या में शामिल अन्य लोगो के बारे में विवेचना जारी है। इनकी कॉल डिटेल व डीएनए प्रोफाइलिंग के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

जांच मे शामिल पुलिस अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published.