Loading

अल्मोडा़ 30 जनवरी , जागेश्वर निधान सभा सीट से बी जे पी के ससक्त उम्मीदवार रहे सुभााष पाण्ड़े को मनाने आज सी एम पुष्कर धामी जागेश्रर पहुंचे । बहुत से युवा सुभाष पाण्ड़े पर चुनाव लड़ने का दबाव बना रहे थे किन्तु उन्होंने पार्टी अनुशासन का पालन करते हुवे ।चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया । जिससे उनके सैकड़ो समर्थक नाराज हो गये थे । अत: सम्भावित नुकसान से बचाने हेतु सी एम ने सुभाष पाण्ड़े के साथ बन्द कमरे मे बात की तथा आस्वासन दिया कि सुभाष पाण्ड़े को पार्टी मे उचित सम्मान दिया जायेगा ।

जागेश्वर बिधान सभा मे पार्टी के अलावा सुभाष पाण्ड़े का भी अपना बोट बैंक है। पिछले चुनाव में यदि बी जे पी के ही नेताओं ने भीतर घात नही किया होता को वे मामूली अन्तर से चुनाव नही हारते अपितु भारी मतों से चुनाव जीत जाते । बी जे पी का दावा है कि उन्होंने शुभाष पाण्ड़े को मना लिया पर पार्टी उन्हे कैसे मनायेगी जो बी जे पी से नही शुभाष पाण्ड़े से जुडे़ थे । अब जबकि शुभाष चुनाव मैदान मे नही है । तब यह संदिग्ध है कि वे सब नये उम्मीदवार मोहन सिंह मेहरा का भी समर्थन करेगे , शुभाष पाण्ड़े के साथ राज्य आन्दोलनकारियों का एक समुह सक्रिय रहा है । यद्यपि मोहन सिंह मेहरा जमीनी नेता है पर कांग्रेसी उम्मीदवार गोवि्द सिंह कुन्जवाल के साथ राजनीति की पच्चीस सालों की बिरासत है । जागेश्वर बिधान सभा में पांच पार्टिया चुनाव मैदान मे है । पर ऊट किस करवट बैठेगा यह अभी तय नही है। सी एम की यह यात्रा शुभाष समर्थकों को कितना प्रभावित करेगी चौहद फरवरी का मतदान ही तय करेगा । काग्रेसी खेमे का कहना है कि अब सुभाष पाण्ड़े के हाथ से गैद खिसक गई है

Author