332 total views

देश की प्रतियोगी परिक्षाओं मे बिहार का नाम देश भर में सबसे आगे है । देश मे सर्वाधिक रोजगार प्रदान करने वाली संस्थाओं मे उत्तराखण्ड मे जहां सेना अपना प्रमुख स्थान रखती है, वही बिहार मे रेलवे भर्ती बोर्ड व एन टी पी सी प्रमुख है । बिहार राज्य मे रेलवे रोजगार का एक बडा़ जरिया है । ज्यो ही बिहार मे आर आर बी के रिजल्ट आये । देखकर युवाओं के होश उड़ गये बोर्ड ने एक नया पैटर्न जारी किया । जिसके अनुसार इस रिजल्ट के बाद भी उन्हें एक और परिक्षा देनी थी । जिसके लिये युवा तैयार नही थे । युवाओं का कहना था कि यह उन हजारों छात्रो के साथ अन्याय है जो इन्हीं परिक्षाओं को अन्तिम ं मान रहे थे । अगली परिक्षा के लिये तैयार नही थे । उन्होंने इसका बिरोध किया आश्चर्य की बात यह थी कि बिरोध के दौरान इसके समाचार न तो व टी बी चैनवों मे आृे ना प्रिन्ट मीड़िृां की सुर्खियों मे यह लमाचार तब आये जब रेलवे की बोगी मे छात्रों ने आग लगा दी ।

इस सारे घटनाक्रम का जिम्मेदार सरकार ने कोचिंग संस्थानों को बताया । उनके खिलाफ सरकार द्वारा एफ आई आर दर्ज की है । पर बिहार के छात्रो का कहना है कि यदि किसी भी शिक्षक को गिरफ्तार किया तो वे उग्र आन्दोलन करंगे । इस घटनाक्रम मे जो प्रमुख नाम आ रहा है उसमे खान सर का नाम प्रमुख है खान सर को एक करोड़ से अधिक लोग फोलो करते है । सूत्रो के अनुसार फिलहाल सरकार ने उन्हें गिरफ्तार नही किया है । विहार मे बिरोध जारी है