107 total views

एक बार फिर से चीन में कोरोना ने कहर बरपा दिया है । वहां पुन: लोकडाऊन के हालात पैदा हो रहे है । भारत मे भी कोरोना के नये बैरियन्ट प्रकाश में आ रहे है स्वास्थ विभाग के मुताबिक, ओमिक्रोन के दो सब वैरिएंट BA.5.2 और BF.7 कोरोना (corona) के दूसरे वैरिएंट से ज्यादा खतरनाक हैं। गुजरात जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र द्वारा अक्टूबर में भारत में BF.7 के पहले मामले का पता चला था। उन्होंने कहा कि अब तक गुजरात से दो मामले सामने आए हैं, जबकि ओडिशा से एक मामला सामने आया

सूत्रों के अनुसार नये बैरियन्ट पहले वैरियन्ट सें ज्यादा शक्तिशाली है । इसमें लोगों को संक्रमित करने या पुन: संक्रमित होने की उच्च क्षमता मौजूद है। यह वैरियन्ट उन्हें भी संक्रमित करने की क्षमता रखता है जिनका टीकाकरण हो चुका है यह वाईरस अमेरिका वेल्जियम् डेनमार्क सहित कई युरोपीय देशों में पहले ही पाया गया है । अब भारत में भी मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.