109 total views
हल्द्वानी-: लालकुआं मे आज फिर एक सड़क हादसा हो गया पुन: बुद्धवार को एक 35 वर्षीय नवयुवक हादसे की भेंट चढ गया ।राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा केंद्र बनता जा रहा है। अत्यधिक स्पीड़ हादसों का कारण है । अभी दो दिन पूर्व सेंचुरी की बस इस राजमार्ग पर दुर्घटना का शिकार हुई थी , वही बुधवार को फिर सड़क हादसा हुआ है ।इस हादसे में 35 वर्षीय गिरीश पलड़िया की मौत हो गयी है, ।घटना की सूचना के बाद तुरंत स्थानीय लोगों ने पुलिस की सहायता से घायल युवक को हल्द्वानी पहुंचाया जहां युवक का निधन हो गया बताया जा रहा है कि मृतक हल्दूचौड़ का रहने वाला है, जो पास के ही एक अनाज के गोदाम में काम करता है, शाम को वह काम खत्म करने के बाद अपने घर को वापस आ रहा था की अज्ञात वाहन ने हल्दूचौड़ के पास टक्कर मार दी वाहन की टक्कर लगने से युवक सड़क किनारे गिर गया, मौके पर सूचना मिलने के बाद घायल युवक को इलाज के लिए सोबन सिंह जीना बेस हॉस्पिटल लाया गया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया है,वही मृतक युवक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।