142 total views

अल्मोड़ा द्वाराहाट में चलो गांव की ओर अभियान के अंतर्गत पानी बोओ पानी उगाओ जागरूकता कार्यक्रम में ग्राम स्तरीय महिला गोष्ठियों का सिलसिला जारी है जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम काणडे के तोक सुनारी में गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने नालों के आसपास ऊपरी क्षेत्र में खाव खोदकर जल संरक्षण को करने का निर्णय लिया महिला एकता परिषद की महासचिव मधुबाला कांडपाल ने रिस्कन नदी को बचाने हेतु गांव के स्रोतों को जीवित रखने पर जोर दिया उन्होंने कहा नदियों को जीवित रखने की आवश्यकता है उन्होंने कहा जिसके लिए हमें अपने बंजर खेतों व पहाड़ियों पर पानी बोना ही होगा तभी जल स्रोत जीवित रहेंगे तभी रिस्कन नदी में पानी होगा उन्होंने कहा नदियों को सिर्फ उपयोग की चीज मात्र नहीं समझना चाहिए नदियां हमारे जीवन का आधार है तथा उनसे हमें प्रेम करना सीखना चाहिए बैठक की अध्यक्षता तुलसी देवी ने की सभी महिलाओं ने निर्णय लिया कि वो तोक सुनाडी में खाव बनाकर वर्षा के जल को संरक्षित करेंगे बैठक में सरोजनी रीता अमबुली देवी तारा देवी भगवती देवी शोभा देवी गंगा देवी कमला देवी लता देवी दीपा देवी कुछ मन्नु ने प्रतिभाग किया

Leave a Reply

Your email address will not be published.