345 total views

कुछ दिनों की राहत के बाद एक बार फिर कौरोना एक नये स्वरूप मे सामने आ रहा है धीरे – धीरे कौरोना के मामले बढ रहे है मीडिया खबरों के अनुसार 28 नवम्बर को हपिद्वाक पतन्जली योगपीठ मे सम्पन्न कार्यक्रम मे पहुचें रामनाथ कोविंद की सुरक्षा मे लगे सात पुलिसकर्मी कौरोना से संक्रमित पाये गये । धीरे – धीरे कौरोना के नये नये स्वरूप सामने आ रहे है । जिन लोगों को बैक्सीन लगी है वे भी संक्रमित हो रहे है । बैज्ञानिक परेशान है कि पुराने स्वरूप के लिये टीका खोजने के वाद अब कौरोना नृे रूप मे सामने आ रहा है अफ्रिका मे इऎसके नये स्वरूप का पता लगा है । जिसकी काट अभी तक नही खोजी जा सकी है भारत के प्रधानमंन्त्री नरेन्द्र मोदी ने देश की राज्य सरकारो को कहा है कि वह विशेष सतर्कता बरते ।

इस बीच कौरोना महामारी मे आई गिरावट के बाद लोग कौरोना प्रोटोकौल को भूल गये है मास्क का प्रयोग कम हो गया है । अर्थब्यवस्था फिर से पटरी पर आ रही है । किन्तु एक बार फिर से कौरोना महामारी के मामले बढने से लोग आसंकित है । जागरूक लोग अपने सुरक्षा के प्रति चिन्तित है तो सामान्य लोग बेहद लापरवाह बने है । सरकार कुछ ॆसमझ पाये इससे पहले मामलो मे बृद्धि हो रही है लोग सतर्क व सावधान रहे यही बचाव है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.