Loading

https://vedpunjnews.in/?page_id=4015

Author

Loading

अल्मोडा़ 30 जनवरी जब से अल्मोड़ा जनपद कीआल्पस कम्पनी बन्द हुई। अल्मोड़ा जनपद आर्थिक सूचकांग मे ही नही बल्कि औद्योगिंक सूचकांग मे भी पिछड़ गया है । पलायन मे तो पहले स्थान में है ही । तीन वर्ष पहले जब आल्पस कम्पनी का मालिक अचानक गायब हो गया तो फैक्ट्री अनिश्चित काल के लिये बन्द हो गई । तब आल्पस के कर्मचारी आन्दोलन करने लगे सरकार द्वारा उन्हें कोई राहत अब तक नही मिली है उनका फन्ड भी मालिक जमा नही कर गये ।

आज जब प्रदेश में चुनाव हो रहे है तब आल्पस के कर्मचारियो की तरफ से एक बार फिर इसे मुद्दा बनाने की कोशिसे है ।आल्पस की वरिष्ट कर्मचारी सुमन जोशी का कहना है कि पिछले लोकसभा चुनाव में उन्हें नेताओं की तरफ से आस्वासन मिला था कि सरकार से इसे फिर आरम्भ करवाईगे । पर फैक्ट्री अभी भी खोले जाने की राह देख रही है । उनका कहना है कि असली विकास लोगो का रोजगार है जिस पर इस चुनाव मे खामोशी है

फाईल फोटो आल्पस मजदूर आन्दोलन

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.