354 total views

आज के दिन क्यों मनाया जाता है संविधान दिवस
26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान बनकर तैयार हुवा । इसीलिये इस दिन को 2015 से संविधान दिवस के रूप मे मनाया जा रहा है । नव बौद्ध संविधान निर्माण के लिये पन्द्रह समितियो मे से एक प्रारूप समिति के अध्यक्ष डा बी आर अम्बेदकर थे ।जबकि संबिधान सभा की सभी कमेटियो के अध्यक्ष डा राजेन्द्र प्रसाद थे ।वे भारत के प्रथम व द्वितीय राष्ट्रपति भी बने । कुमांऊ से हरगोविन्द पन्त इस समिति के सदस्य थे ।संबिधान सभा का स्थाई अध्यक्ष डा राजेन्द्र प्रसाद को दिसम्बर 11, 1946,को हुई बैठक मे सभा ने चुना। विभाजन के बाद सभा के सदस्यो की संख्या घट कर 299 रह गयी। अन्य सदस्य पाकिस्तान चले जाने से संबिधान सभा से स्वयं ही हट गये ।।

भारत गणराज्य का संविधान 26 नवम्बर 1949 को बनकर तैयार हुआ था। संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ॰ भीमराव आंबेडकर के 125वें जयंती वर्ष के रूप में 26 नवम्बर 2015 को पहली बार भारत सरकार द्वारा संविधान दिवस सम्पूर्ण भारत में मनाया गया। तब से 26 नवम्बर 2015 से प्रत्येक वर्ष सम्पूर्ण भारत में संविधान दिवस मनाया जा रहा है। इससे पहले इसे राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में मनाया जाता था। संविधान सभा ने भारत के संविधान को 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में 26 नवम्बर 1949 को पूरा कर राष्ट्र को समर्पित किया। गणतंत्र भारत में 26 जनवरी 1950 से संविधान अमल में लाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.