187 total views

झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करना ट्रक ड्राइवर को पड़ गया भारी,
सोमेश्वर पुलिस ने 5000रु के चालान के साथ की डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही

दिनांक 15.11. 2022 की रात्रि को एक ट्रक चालक ने डायल 112 मे सूचना दी कि ट्रक संख्या यूके 04 सीए 2157 में किसी महिला के चिल्लाने की आवाज आ रही है, शायद महिला के साथ अपराध हो रहा है, इस सूचना पर सोमेश्वर पुलिस व अल्मोड़ा जनपद पुलिस द्वारा ताकुला बॉर्डर, कोसी कस्बा, सोमेश्वर व समस्त जिले मे चेकिंग अभियान चलाकर उक्त ट्रक की खोजबीन व तलाश की गई।
सूचना देने वाले ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की गई, उसके द्वारा बताया कि उसका शराब के नशे मे दूसरे ड्राइवर से विवाद हो गया था, जिस कारण गलत सूचना दी
थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी ने झूठी सूचना देने वाले ट्रक चालक अशोक कुमार आर्य निवासी ग्रामo झुपुलचौरा थाना सोमेश्वर का उत्तराखंड पुलिस एक्ट में चालानी कार्यवाही कर ₹5000 जुर्माना वसूल किया गया। आपसी विवाद करने वाले दोनो चालकों के वाहनों का कोर्ट चालान कर, दोनों के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.