117 total views

नशा तस्करों, नशेड़ियों व अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रख लगाने लगाम
अल्मोड़ा पुलिस लगातार चला रही है औचक चेकिंग अभियान

श्री प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त सीओ एवं थाना प्रभारी, एसओजी/एएनटीएफ टीम को नशा तस्करों की धरपकड़, युवाओं में नशाखोरी पर लगाम लगाने, अराजक/शरारती तत्वों व आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु औचक चैकिंग अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश निर्गत किये गये है।

इस क्रम में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा औचक चैकिंग अभियान चलाकर नगर के आर्मी कैण्ट एरिया में पानी पार्क, 12 पत्थर, ब्राईट एण्ड कार्नर, करबला तिराहा, रघुनाथ सिटी माँल, जीआईसी अल्मोड़ा, चौघानपाटा , एनटीडी फायर स्टेशन के निकट पार्क में , टम्टा मोहल्ला ,नरसिंह बाड़ी, मंडी, 52 सीढ़ी, गोपाल धारा, विशाल मेगा मार्ट ,नंदा देवी, मिलन चौक, शिखर तिराहा, रैमजे कॉलेज, पंत पार्क, खजांची मोहल्ला की गलियों में देर साँय पैदल भ्रमण कर नशाखोरों/सदिग्ध व्यक्ति/वस्तु व गतिविधियों पर मेन फोकस रख सघन चैकिंग की गयी। चैकिंग के दौरान सभी स्थानों पर गहनता से छानबीन की गयी और इस दौरान मिलने वाले नवयुवकों से पूछताछ कर तलाशी ली गयी। युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराकर जीवन में कभी नशा न करने की नसीहत दी गयी और जीवन में शिक्षा को प्राथमिकता देकर अपना भविष्य उज्जवल बनाने हेतु कहा गया।

अभियान के क्रम में ही रानीखेत पुलिस द्वारा रानीखेत नगर के लोअर माल रोड, रोडवेज स्टेशन, टैक्सी स्टैण्ड, जरूरी बाजार,कीलघर एवं घिंघारीखाल अल्मोड़ा रोड में विभिन्न होटल/ढाबों, गली मौहल्लों एवं एकान्त सुनसान स्थानों पर और जनपद के अन्य थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत संवेदनशील स्थानों पर औचक चैकिंग की जा रही है।

उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.