105 total views

यह कोई पहली घटना नही इससे पहले भी तस्कर पहले भी कई बार इस प्रकार के घटनाक्रम को अंजाम दे चुके है , । यदि उच्च न्यायालय लाल बत्ती , पदनाम , आदि लिखी तख्तियों पर रोक नही लगाता तो तस्कर इन पदनामों का भी दुरुपयोग करते रहते थे ।

ताजा मामला देहरादून के निकट ही रानीपोखरी का है यहां से देहरादून की तरफ एक ऐम्बुलैन्स साईरन बजाते हुवे आ रही थी । शक होने पर रानी पोखर पुलिस ने चैकिंग के लिये एम्बुलैन्स रोक ली तो उसमे से शराब का जखीरा निकला । इससे पूर्व जब पुलिस ने चालक से कुछ सवाल पूछे तो उसकी जबान लड़खड़ाने लगी । शराब की पेचियों क् ऊपर एक महिला लेटी थी महिला को जब उठाकर साईट किया गया तो एम्बुलैन्स से 20 पेटी शराब निकली , शराब तस्करी का यह तरीका देखकर पुलिस भी सकते मे आ गई । मामले का खुलासा करते हुवे देहरादून के एस एस पी दलीप सिंह कुवर ने बताया कि आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है। एम्बूलैन्स सीज कर दी गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.