37 total views
अल्मोड़ा 31 मार्च 2023सोमेश्वर में श्रीमद भागवत कथा के समापन अवसर सम्मलित हुई कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक रेखा आर्या
सोमेश्वर(अल्मोड़ा): आज कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक रेखा आर्या चौड़ा, लखनाड़ी बरगला और गुरुडा में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के समापन अवसर पर शामिल हुई। उन्होंने मंचासीन संतो से आशीर्वाद प्राप्त कर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित कर कहा कि संतों के सत्संग से ही व्यक्ति का कल्याण संभव है। संत जन भागवत कथाओं के माध्यम से धार्मिक ग्रन्थों से ज्ञान रूपी अमृत को समाज के बीच पहुंचा रहे हैं, जो वर्तमान भौतिकतावादी समय में अति आवश्यक हैं।कहा कि संसार में मनुष्य को नश्वर से ज्यादा ईश्वर को महत्वपूर्ण समझना चाहिए। जब तक ईश्वर के ज्ञान को नहीं समझते तब तक नश्वर में ही जीवन खत्म हो जाता है। मृत्यु के दुख से सिर्फ ईश्वर बचा सकता है अन्य कोई साधन नहीं। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी ,मंडल अध्यक्ष लीला बोरा ,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भूपाल मेहरा सहित स्थानीय जनता उपस्थित रही।