98 total views


काँलबुगा-पातीलीबगड में एक बाहरी कंपनी द्वारा सोलर प्लांट लगाया गया है,जिसमे ग्रामीण का आरोप है कि उनकी नाप जमीन पर बिना लीज करवाएं,अतिक्रमण किया गया है,ग्रामीणों द्वारा धर्मनिरपेक्ष युवा मंच व पटवारी को इस बावत मौके पर बुलाया गया,जहाँ कंपनी के अधिकारियों से वार्ता की गई,जिसमे कम्पनी के अधिकारियों ने अतिक्रमण की बात स्वीकार करते हुए,अतिक्रमण पर की लगाई गई,सोलर पैनल को तत्काल हटाने की बात मानते हुए,अतिक्रमित जमीन से सोलर पैनल हटवा दिया गया है।
धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के सयोंजक विनय किरौला ने कहा कि पहाड़ में रोजगार-स्वरोजगार की कोई नीति नही है,पहाड़ का समाज जंगलो पर निर्भर समाज है,वन-एक्ट आने के बाद वनों पर पहाड़ की निर्भरता खत्म हो गयी है,पहाड़ के अस्तित्व को बचाना है,तो न केवल सशक्त भू कानून की आवश्कता है बल्कि जंगलों व नदियों पर भी पहाड़ के लोगो का हक होना चाहिए,तभी पहाड़ का अस्तित्व बचेगा।
अतिक्रमण के विरोध में गणेश मेहरा,गोविंद मेहरा,पूरन बोरा,जसवंत मेहरा,पान सिंह बिष्ट,लक्की,विनोद पिलखवाल,शांति फर्त्याल,कमला देवी,पुष्पा मटियानी,जेतेन्द्र फर्त्याल,चंदन फर्त्याल,सूंदर फर्त्याल,महेंद्र सिंह आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.