93 total views

अल्मोड़ा, 14 फरवरी 2023 अल्मोड़ा के ऐतिहासिक पटाल बाजार को मूल रूप में संरक्षित किए जाने के लिए शासन को प्रेषित प्रस्ताव के विषय में शासन ने विस्तृत आख्या तथा चरणबद्ध कार्य योजना मांगी गई है। इस संबंध में विभिन्न कार्यों को लेकर जिलाधिकारी वंदना ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस संबंध में उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका अल्मोड़ा को निर्देश दिए कि पटाल बाजार के अंतर्गत होने वाले कार्यों जैसे रंग रोगन, साज सज्जा, कलर कोडिंग, फसाड़ आदि के बारे में नियम और शर्तें तैयार करे कि स्थानीय निवासियों तथा दुकानदारों द्वारा कार्य पूर्ण होने के उपरांत उसके रख रखाव एवं कोई अन्य परिवर्तन जिला प्रशासन/नगरपालिका की अनुमति के बिना न किया जाए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कार्य दो चरणों में किए जाने है। प्रथम चरण में बिजली के तार, टेलीफोन के तार, पानी की लाइन जैसी यूटिलिटी को भूमिगत किया जाना है तथा दूसरे चरण में बाजार के सौंदर्य व पटाल बिछाने का कार्य किए जाएंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी ने यूपीसीएल तथा जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमिगत होने वाली यूटिलिटी की ड्राइंग तैयार करें। इस कार्य को उन्होंने विषय विशेषज्ञों के माध्यम से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी सौंपे गए कार्यों में व्यक्तिगत रुचि लेकर जल्द से जल्द पूर्ण करें ताकि शासन के निर्देशानुसार कार्य योजना भेजी जा सके।
बैठक में अधिशासी अधिकारी नगरपालिका अल्मोड़ा भरत त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.