122 total views

अल्मोड़ा में नशे के सौदागरों की नही है अब खैर

अल्मोड़ा सात लाख से अधिक कीमत की 74.04 ग्राम स्मैक के साथ रामपुर के तस्कर की हुई गिरफ्तारी मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को धरातल पर साकार करने के लिए रचिता जुयाल, एसएसपी अल्मोड़ा दृढ संकल्पित है। सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद व सीओ आँपरेशन ओशीन जोशी के नेतृत्व/पर्यवेक्षण में कल दिनांक-27.03.2023 की रात्रि जनपद एसओजी/एएनटीएफ व सोमेश्वर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गोलू गैराड मन्दिर के समीप ताकुला रोड पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त फिरोज खान के कब्जे से 74.04 ग्राम स्मैक व एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना सोमेश्वर में एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद ने बताया कि स्मैक तस्कर फिरोज खान फतेहगंज (बरेली) से स्मैक लाकर बागेश्वर की तरफ ले जा रहा था इसका उद्देश्य स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर युवाओं में बेचकर आर्थिक लाभ अर्जित करना था।जिसे चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी प्रभारी एसओजी अल्मोड़ा सुनील सिंह धानिक, प्रभारी एएनटीएफ अल्मोड़ा सौरभ कुमार भारती ,कानि0 विरेन्द्र सिंह बिष्ट, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा,कानि0 सूरज बोरा, थाना सोमेश्वर शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.