69 total views
अल्मोड़ा हीराडुंगरी शॆल निवासी बीयरशिवा स्कूल के पूर्व प्रशासक एंव गोरखा कल्याण परिषद के संरक्षक एंव वरिष्ठतम काँग्रेस कार्यकर्ता शेर बहादुर राणा जी की धर्मपत्नी एंव जाखनदेवी स्थित बलबीर स्टेशनरी एंव R-SOLUTION प्रतिष्ठान के स्वामी अखिलेश राणा राजा की माताजी श्रीमती शांति राणा जी उम्र 82 वर्ष का विगत दिवस तबीयत खराब होने पर सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज में उपचार के दॊरान25 जनवरी को प्रातः 8 बजे निधन हो गया। कल दिनांक 26 जनवरी (गुरुवार) को प्रातः 11 बजे उनकी अंतिम यात्रा विश्वनाथ मोक्षधाम को प्रस्थान करेगी।