174 total views
अल्मोड़ा यहां रानीखेत तहसील में बस खाली के कृषि ओल्ड में को का काम करने वाला 29 वर्ष का नवयुवक रोज की तरह होटल मे मेहमानों को सुलाकर अपने कमरे मे सोने चला गया ठंड में अंगठी जलाकर सो गया सुबह जब वह नहीं उठा तो होटल मे ठहरे अतिथियों व होटल कर्मचारियों ने उसे उठाने की कोशिश वह नही उठा समाचार सुनकर आसपास रे लोग जमा हो गये उन्होंने दरवाजा तोड़कर अन्दर देखा को युवक मृत पाया गया ।क्योंकि गैस लगने के कारण उसकी मृत्यु हो गई। गली बस्यूरा का निवासी हरीश कुमार इस होटल में कुक का काम करता था पुलिस के अनुसार गैस लगने से युवक की मृत्यु हो गई पुलिस ने योग का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया , प्राप्त जानकारी के अनुसार गल्ली बस्यूरा निवासी हरीश कुमार ठंड के कारण रात को मजखाली स्थित होटल मे अपने कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर सो गया गैस लगने के कारण हरीश कुमार के मृत्यु हो गई हरीश कुमार के शव को लेकर परिजनों का रो -रो कर बूरा हाल है । मृतक वेहद गरीब परिवार का है वह अपने पीछे दो बच्चे व पत्नी को छोड़कर गया है