32 total views
अल्मोड़ा अब सडक के किनारे अपना ढावा चला रहे लोगों पर भी अतिक्रमण की कार्यवाही आरम्भ हो गई है, वन विभाग व एनएच की टीम ने पेटशाल मे एक अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई आरम्भ क कर दी संयुक्त टीम ने आज शुक्रवार को यहां पेटशाल के पास वज्योली मे बने अस्थाई अवैध ढाबा ढहा दिया
वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम आर्य ने कहा कि अल्मोडा-पिथौरागढ़ एनएच में पेटशाल बज्योली के समीप सड़क किनारे दिवान राम पुत्र बसंत राम ने आरक्षित वन भूमि पर अतिक्रमण कर अस्थायी ढाबा का निर्माण किया था।
उन्होंने बताया कि विभाग ने आरक्षित वन क्षेत्रों पर अवैध अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई करते हुए ढाबे को ध्वस्त कर दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अतिक्रमण करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। आगे भी कार्रवाई होंगी।अतिक्रमण को ध्वस्त करने वाली टीम में टीम में वन दरोगा इंद्रा मर्तोलिया, दिनेश रावत, कुंदन बगड़वाल, आशीष, हिम्मत सिंह बोरा, कंचन कुमार, एनएच से अवर सहायक अभियंता संदीप कुमार आदि शामिल रहे।