88 total views
74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड मे उत्तराखण्ड की झांकी मनमोहक अंदाज में निकली ,
इस झांरी मे जहां नेशनल कार्वेट पार्क के दृष्य दिखाये गये वह अल्मोड़ा के जागेशवर धाम री झाकी को भी देश व दुनिया मे देखा इस बार देवभूमि उत्तराखण्ड़ की झांरी की थीम मानसखण्ड की थीम पर आधारित थी इस झांकी मे नेशनल कार्बेट पार्क मे बिचरण करते हुवे हिरण बारहसिॆगा,
मोर सहित विभिन्न पशुओं को दर्शाया गया इस झाकी मे जागेळ्वर मन्दिर समुह को दर्शाया गया साथ ही योग को भी महत्व दिया गया कुमाऊ का छोलिया नर्तक झांकी के साथ छोलिया नृत्य करते हुवे चल रहे थे पहला बार मानस खण्ड़ की थीम को गणतन्त्र दिवस की परेड़ मे शामिल किया गया ।