62 total views
अल्मोड़ा 27 जनवरी, 2023 प्रभारी निदेशक राजकीय संग्रहालय अल्मोडा डॉ० चन्द्र सिंह चैहान ने बताया कि आज उप निदेशक/कार्यक्रम निदेशक, डॉ० आर० एस० टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी, नैनीताल उत्तराखण्ड दिनेश कुमार राणा एवं सिंचाई विभाग के 32 प्रशिक्षु कनिष्ठ अभियन्ताओं तथा 2 सदस्यों द्वारा पं० गोविन्द बल्लभ पंत. राजकीय संग्रहालय, अल्मोड़ा में शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में उनको राजकीय संग्रहालय अल्मोडा में विद्यमान विभिन्न कलाकृतियों, पाण्डुपियों, लोक विरासत, वीथिका प० गोविन्द बल्लभ पंत जी की जीवनी से सम्बन्धित वीथिका तथा संग्रहालय के सभागार में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों से सम्बन्धित छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कराया गया तथा पी०पी०टी० के माध्यम से उत्तराखण्ड के विभिन्न कुमाऊ में विद्यमान विभिन्न मन्दिरों, प्रतिमाओं एवं पुरावशेषों से सम्बन्धित जानकारी दी गयी। इस अवसर पर शिवराज सिंह बिष्ट सुरेन्द्र सिंह भवान सिंह, रवि बिष्ट, दीपक कुमार, शिवराज सिंह आदि उपस्थित रहे।