124 total views

अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि सरकार सदन में प्रतिपक्ष के सवालों के जबाब से बचने के लिये सिमित समय के लिये सदन का आयोजन कर रही है । सरकार सदन में विपक्ष की आवाज को दबाने व कार्यवाही से बचने के लिये सदन की समय सीमा को लगातार कम करते जा रही है । उन्होंने कहां कि पांच दिन के लिये आहूत सदन को दो दिन मे सिमटा दिया गया जो बिधान सभा नियमावली का उलंघ्घन है । सोंमवार का दिन सी एम से सम्बन्घित विभागों का है पर सोमबार को सदन चला ही नही , इससे स्पष्ठ है कि सी एम सरकार की जबाबदेही से बचना चाह रहे है , मनोज तिवारी ने कहा कि उन्होंने सदन मे लौ एण्ड- आर्डर से सम्बन्धित सवाल उठाये तथा पर्यटरों की समस्यायें उठाते हुवे उन्हें उचित सम्मान देने की बात कही ।

प्रेस वार्ता मेंं मनोज तिवारी मे अल्मोड़ा ने जल समस्या पर सवाल उठाते हुवे कहा कि अब कोसी बैराज के बन जाने से पानी की समस्या नही है। पर सप्लाई की समस्या का समाधान करना विभाग का दायित्व है । जल समस्या के लिये विभाग को निर्देश दिये गये कि वह समस्या का वैकल्पिक समाधान करें । प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष पिताम्बर पाण्ड़े लता तिवारी , जिला उपाध्यक्ष तारू जोशी नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला , पवन मेहरा , किशन लाल आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published.