125 total views

अल्मोड़ा, 4 दिसंबरकैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने आज महासिर फिसिंग कैंप्स आउटर जोन ऑफ जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क मर्चुला में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रतिभाग किया। इस दौरान उनके आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर लगी प्रदर्शनियों का अवलोकन किया तथा पहाड़ी उत्पादों की सराहना की। इस कौथिक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 44 देशों के फिल्म निर्माताओं एवं कलाकारों ने प्रतिभाग किया।। इस दौरान इस फिल्म फेस्टिवल में 40 फिल्मों को दर्शाया गया जिसमे 6 एनिमेटेड, 8 डॉक्यूमेंट्री, 16 शॉर्ट फिल्म तथा 10 फीचर फिल्म शामिल हैं। इस दौरान मंत्री सतपाल महाराज ने दर्शाई गई फिल्मों की सराहना की। साथ ही उन्होंने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में इस प्रकार के आयोजनों से स्थानीय फिल्मकारों, कलाकारों एवं स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलता है तथा स्थानीय कलाकारों एवं फिल्म निर्माताओं को फिल्मों की बारीकियां समझने का अवसर मिलता है । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में ऐसी फिल्म नीति पर विचार किया जाएगा जिसमे स्थानीय कलाकारों का सहयोग लेने, स्थानीय उत्पादों, संस्कृति को दिखाने पर फिल्मों को ज्यादा प्रोत्साहन दिया जा सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि लघु फिल्मों, ब्लॉग्स के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा मिलता है। इसलिए उत्तराखंड में एक लघु फिल्म सिटी बनाने पर भी विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली राज्य का पुरस्कार मिलने से राज्य में फिल्म निर्माण की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।
इस दौरान उपजिलाधिकारी सल्ट गौरव पांडे समेत अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.