33 total views
अल्मोड़ा विश्व विकलांग दिवस 3 दिसम्बर को जरूरतमंदको लाठियां (पोर्टेबल), वाकर. महेन्द्रा कल्ब द्वारा दिन क़े दो बजे नगर पालिका सऊागार मे वितरित क़ी जाएगी इस कार्यक्रम का आयोजक रेड क्रॉस अल्मोड़ा कर रही है रेड़क्रीस स्नास्थ समिति के जिलाध्यक्ष डा़ जे सी दुर्गापाल ने बुजुर्गो दिन्यागों से अपील की है कि वे कार्यक्रम मे भागीदारी कर लाभ ले इस कार्यक्रम में समाज – कल्याण अधिकारी व वरिष्ट पुलिस अधीक्षक भी कार्यक्रम में अतिथिके रूप में आमंन्त्रित किया गया है । महिन्द्रा क्लब की ओर से कार्यक्रम अनिल शर्मा व हिमाशु मठपाल मौजूद रहेंगे । जरूरतमंदों को खुद आना होगा.