51 total views
अल्मोड़ा, 28 मार्च 2023 प्रभारी प्रधानाचार्य भातखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय डा0 चन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि दिनॉंक 30 मार्च, 2023 को रामशिला मन्दिर मल्ला महल में राम नवमी के शुभ अवसर पर संस्कृति विभाग द्वारा कन्या पूजन एवं सॉस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 01ः00 बजे से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर भातखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय द्वारा रामचन्द्र जी और दुगॉ मॉ पर आधारित कथक, भरतनाट्यम एवं संगीत आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर राजकीय बालिका इण्टर कालेज, एडमस बालिका इण्टर कालेज एवं आर्यकन्या इण्टर कालेज द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रसिद्व लोक कलाकार सन्तराम एवं आनन्दी देवी और नैननाथ रावल को कुमाऊॅ की लोक कला में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जायेगा।