44 total views
उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय बने अतीक अहमद के खिलाफ आज प्रयागराज स्पेशल एम पी एम एल ए कोर्ट में आज सजा का ऐलान हो सकता है सूत्रों के अनुसार अतीक अहमद को सजा होनी तय है 17 साल पुराने एक मामले में अतीक अहमद समेत तीन दोषियों का अपराध सिद्ध हो चुका है । इस मामले मे सात आरोपियों को न्यायालय ने आरोप मुक्त कर दिया गया है । इस मामले मे उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि वह अतीक अहमद व अपराधियों के लिये फांसी की मांग करेगी । इस मामले में आज न्यायालय अपना फैसला सुनायेगा । मामला बी एस पी बिधायक राजू पाल की हत्या केमुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या से जुड़ा है
यू पी मे जिस प्रकार योगी सरकार माफिया व अपराधी गुण्ड़ों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है उससे अपराधियों के होश उड़े हुवे है ,तथा यू पी सरकार की कानून बयस्था की तारीफ हो रही है