73 total views
दिल्ली , लोकसभा सदस्यता छिन जाने के बाद पहली बार मीड़िया से बात करते हुवे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने कहा कि मै किसी से नही डरता उन्होंने कहा कि वह तब तक सवाल पूछते रहेगे जब तक उन्हे अडानी व मोदी के बीच के सम्बन्ध पर जबाब नही मिल जाता , सजा पर माफी मागे जाने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि मै सावरकर नही गांधी हू मै भारत के लोककन्त्र को बचाने के लिये काम करता रहुंगा मांफी नही मांगुगा ।उन्हें बार – बार एक ही सवाल पूछा कि अडानी के कम्पनी मे 20,000 (बीस हजार )करोड़ किसके है राहुल गांधी ने लोक सभा स्पीकर ओम बिडला पर भी प्रेस कान्प्रैन्स मे सवाल उठाते हुवे कहा कि वह लोकसभा मे अपनी बात रखने के लिये स्पीकर एम बिडला से तीन बार मिले पत्र लिखा पर उन्हें बोलने नही दिया गया । उन्होंने कहा कि अडानी व मोदी के बीच का सम्बन्ध कोई नया नही है यह तब से है जब वे गुजरात के मुख्यमन्त्री थे । राहुल गांधी का यह बयान आज मीड़िया की सुर्खियों मे है