41 total views
हल्द्वानी , अल्मोड़ा जल संस्थान मे मुख्य प्रशासनिक पद पर कार्यरत राधाकृष्ण जोशी का शव हल्द्वानी के रोडवेज स्टेशन के पास एक होटल मे मिलने के बाद उनके शव का पोस्टमास्ट्रम कर दिया गया , इस दौरान मोर्चरी मे रऱे शव पर परिजनों मे यहा विवाद भी हो गया ,एक युवक राधाकृष्ण जोशी को अपना पिता बताने लगा जबकि परिजनों ने इसका बिरोध किया , सूत्रों के अनुसार विवाद के देखते हुवे उनका डी एन ए व बिसरा सुरक्षित रख दिया गया है ।
बताया जा रहा है कि राधाकृष्ण जोशी ने आत्म हत्या से पहले जहर की सीशियो सहित एक फोटो अपने दामाद के वडसप पर भेज दी थी पर आत्महत्या क्यों की इस पर पुलिस जांच कर रही है । शव को पोस्टमास्ट्रम के बाद परिजनों को सौप दिया गया है