29 total views
अल्मोड़ा 17 जनवरी, 2023 अपर जिलाधिकारी सी0एस0 मर्तोलिया ने बताया कि जिलाधिकारी वन्दना द्वारा दिनॉंक 19 जनवरी, 2023 को द्वाराहाट चौखुटिया अन्तर्गत विभिन्न स्थानों का भ्रमण/चौपाल कार्यक्रम एवं विकास कार्यों का निरीक्षण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी दिनॉंक 19 जनवरी, 2023 को प्रातः 10ः30 बजे से निर्माणधीन भटकोट-झाला पुल का निरीक्षण, मासी बाजार क्षेत्र/भूमिया मन्दिर, मासी के आस-पास के क्षेत्र का कूड़ा प्रबन्धन व पर्यटन विकास के दृष्टिगत भ्रमण व जन प्रतिनिधियों/स्थानीय जनता के साथ बैठक करेंगी। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा इस दौरान नैथाना देवी पम्पिंग योजना मासी का निरीक्षण, चौखुटिया मंे प्रस्तावित गेवाड़ कृषि महोत्सव के सम्बन्ध में विकासखण्ड सभागार चौखुटिया में बैठक में प्रतिभाग, जीजीआईसी चौखुटिया के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण विकासखण्ड चौखुटिया द्वारा निर्मित भनौटिया सौलर पम्पिंग योजना का निरीक्षण एवं कूड़ा प्रबन्धन केन्द्र द्वाराहाट का निरीक्षण किया जायेगा। उन्होंने जिलाधिकारी के भ्रमण/निरीक्षण के दौरान जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दृष्टिगत सम्बन्धित विभाग अपने-अपने आवश्यक अभिलेखों सहित उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।