108 total views

अल्मोड़ा, 17 जनवरी 2023
जिलाधिकारी अल्मोड़ा के निर्देशों के क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में आधार कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के अंतर्गत आधार कार्ड बनाने के क्षेत्र में कार्य कर रहे सभी विभागों के आधार ओपेराटरों जिनमें तहसील, बैंक, बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग आदि को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण से आए हुए अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही आधार ओपेराटरों को आधार कार्ड बनाने एवं उसमे होने वाले संशोधनों से संबन्धित आ रही समस्याओं का निराकरण के तरीके भी बताए गए। इस आधार कार्यशाला में मुख्य बिन्दु “डॉक्यूमेंट अपलोड” पर विशेषज्ञों द्वारा यह अवगत कराया गया है कि सभी लोगों के आधार में पहचान प्रमाण पत्र तथा पता प्रमाण पत्र को “डॉक्यूमेंट अपलोड” के माध्यम से अपलोड करवाना है तथा जिस व्यक्ति के आधार में डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं हुआ होगा, इसको यह सभी औपचारिकताएं अनिवार्य रूप से करनी हैं। इस क्रम में जिलाधिकारी ने जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देश दिये है कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों द्वारा प्रत्येक ग्रामवासियों को उक्त संबंध में जागरूक करें तथा नजदीकी आधार केंद्र में जा कर अपने आधार में पहचान प्रमाण पत्र (POI) तथा पता प्रमाण पत्र (POA) को “डॉक्यूमेंट अपलोड” के माध्यम से अनिवार्य रूप से अपलोड करवाने हेतु प्रेरित करें| जिलाधिकारी द्वारा लीड बैंक अधिकारी को भी निर्देशित किया गया है कि सभी आधार केंद्र संचालित बैंक अपने खाताधारकों का आधार में पहचान प्रमाण पत्र (POI) तथा पता प्रमाण पत्र (POA) को “डॉक्यूमेंट अपलोड” के माध्यम से अनिवार्य रूप से अपलोड करें|
आधार कार्यशाला में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण से परियोजना प्रबन्धक उत्तराखंड शिव प्रसाद उनियाल व सहायक परियोजना प्रबन्धक उत्तराखंड शुभम त्यागी, ई-डिस्ट्रिक्ट प्रबन्धक पवन सिंह खड़ाई तथा सभी विभागों से आए हुए आधार ऑपरेटर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.