47 total views
अल्मोड़ा धर्म निरपेक्ष युवा मंच द्वारा शिवरात्रि के अवसर पर बेतालेश्वर मंदिर में भडारे का आयोजन किया गया,भंडारे में सैकड़ों भक्तजनो ने साबूदाने की खीर प्रसाद के रूप में ग्रहण की,भंडारे से पूर्व पहल खत्याड़ी गाँवो की भजन मंडली द्वारा भजन का आयोजन किया गया।
भडारे के आयोजन में मंच के सयोंजक विनय किरौला,श्याम सिंह,जगदीश नगरकोटी,अमित कनवाल,रविन्द्र कनवाल,अमित चौधरी, हिमन्शु कनवाल,राहुल कनवाल,गोविंद बिष्ट,विजय कनवाल,कन्नू कनवाल,प्रमोद रावत,मयंक पंत,योगेंद्र कनवाल,वीरेन्द्र बोरा,नीरज बिष्ट आदि शामिल थे।