39 total views
रानीखेत , पिछले 29अप्रेस से लापता मिलट्री अस्पताल रानीखेत का कर्मचारी दिवान सिंह मृत हालत मे रानीझील गधेरे मे मिल गया इससे रानीखेत मे सनसनी फैल गई पुलिस ने शव का पन्चनामा भरकर ,पोस्टमास्ट्रम के लिये भेज दिया ,दिवान सिह की मृत्यु पर परिजनों का रो रोकर बूरा हाल है ।
पिछले 29 अफ्रैल से दिवान सिह जब घर नही पहुचा तो परिजनों ने काफी खोजबीन की थी , जब वह नही मिला तो उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी पुलिस दिवान सिंह को तलाश रही थी , शनिवार को जब दिवान सिंह का शव मिला तो कई सवाल पैदा हो गये ,एक प्रमुख सवास यह भी है कि क्या दिवान सिंह ने आत्म हत्या की या फिर यह हत्या थी पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने का प्रयाश कर रही थी ।