132 total views


अल्मोड़ा-प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वाहन पर प्रदेश में ध्वस्त होती कानून व्यवस्था तथा उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता भण्डारी को न्याय दिलाने के लिए दोषियों को फांसी की सजा दिये जाने तथा पूरे मामले की सीबीआई जांच कराये जाने की मांग को लेकर अल्मोड़ा के कांग्रेसजनों ने आज कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय के नेतृत्व में स्थानीय चौहानबाटा में प्रदेश की भाजपा सरकार का पुतला दहन किया।
पुतला दहन से पूर्व कांग्रेसजनों ने जमकर प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में महिलाओं पर अत्याचार की घटनायें लगातार बढती जा रही हैं।भाजपा सरकार में अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है।चीला बैराज स्थित भाजपा नेता के रिजार्ट में राज्य की बेटी अंकिता भण्डारी के साथ हुई जघन्य अपराध की घटना इसका जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने कहा कि भाजपा की इस सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।अपराधियों के मन में भय नाम की चीज नहीं है।अंकिता हत्याकांड का अभियुक्त भी भाजपा नेता का पुत्र है।इस सरकार में हमारी बेटियां तक सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अंकिता भण्डारी के हत्यारोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर फांसी की सजा दी जानी चाहिए।उन्होंने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की भी मांगा की।प्रदर्शन एवं पुतला दहन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय,महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी,नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी,प्रदेश सचिव परितोष जोशी,जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक,जिला सचिव दीपांशु पाण्डेय,विनोद सिंह,क्षेत्र पंचायत सदस्य परितोष जोशी,राबिन भण्डारी,अरविन्द रौतेला,एन०डी०पाण्डेय,महेश आर्या, सुरेन्द्र लाल टम्टा,कुलदीप मेर सहित अनेकों लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.