108 total views
अल्मोड़ा , काण्डनौला व ध्याड़ी के बीच मे सरवांक घाटी में एक सिपाही के चट्टान में मृत होने का दुखद समाचार मिला हैं , सूत्रों के अनुसार ग्रामीण जब रोड़ से जा रहे थे तो उन्होंने रोड़ में खड़ी एक वाईक को देखा चट्टान के पास ही पुलिस वर्दी में एक सिपाही का शव पड़ा हुवा देखा गया । जिससे स्थानीय लोगों मे हडकम्प मच गया ,लोगों ने शव की सूचना पुलिस थाने मे दे दी है , ।
मृतक किसी दुर्घटना का शिकार हुवा या उसने इसे खुद अंजाम दिया यह स्पष्ट नही है , अपुष्ट सूत्रों के अनुसार युवक बेरीनाग थाने मे तैनात बताया जा रहा है जो रूद्रपुर निवासी है चूंकि खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नही पहुंची इस घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा दी गई , दन्यां थाने से सम्पर्क नही हो पाया । फिलहाल पुलिस जांच के उपरान्त ही ब्यापक जानकारी मिल पायेगी ।
अपडेट-पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई । मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है । प्रथम दृष्टया शव रस्सी से लटका हुवा पाया गया ।